logo

योग शिविर का लाभ लेकर बहुत ही मानव संतुष्ट हैं ÷उमाशंकर पासवान

हरिद्वार से हर घर द्वार तक गांव गांव पहुंचेंगे योग शिक्षक÷ उमाशंकर पासवान


वारिस अली डेहरी ऑन सोन


रोहतास जिला के चर्चित प्रशिक्षक
पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के अध्यक्षता में पतंजलि आदर्श योग कक्षा एनिकट डिहरी में बैठक किया गया। पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को बैठक होती है। जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित होते हैं तथा सर्वशम्मती से किसी भी बिंदु पर विचार विमर्श किया जाता है उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि हरिद्वार से हर द्वार तक गांव में जा जाकर योग शिविर लगाकर योग को सिखाया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तर पर शिविर लगाया जाएगा। हरिद्वार मुख्यालय से 26 में 2024 को मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश का आगमन जिला बक्सर में हो रहा है। इस बैठक में पांच जिले भाग लेंगे। रोहतास/कैमूर/भोजपुर/बक्सर एवं पटना पूर्वी जिले भाग लेंगे। मुख्य अतिथि मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी पंकज पांडे , सह राज्य प्रभारी अवध नारायण चौबे एवं सभी जिले के पांचो संगठन के प्रभारीयों एवं कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे। योग ही जीवन है योग के बिना जीवन अधूरा है इसलिए प्रतिदिन योग करें और निरोग रहें। उपस्थित पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद,सह जिला प्रभारी विनय कुमार सिंह,योग शिक्षण कौशल कुमार सिंह, अनुमंडल प्रभारी अलंकेश्वर गुप्ता, ददन राय, प्रखंड प्रभारी मनोज कुमार कश्यप, सह प्रभारी कृष्णा पासवान, प्रभु दयाल शर्मा, ललन चौधरी, सत्येंद्र सिंह, अजय सिंह, सरोज गुप्ता, श्री भगवान सिंह, दिनेश प्रसाद, अरुण प्रसाद, दिनेश गुप्ता सभी भाइयों ने बैठकर यह निर्णय लिया कि योग करेंगे और योग कराएंगे।

44
795 views